जब सोशल मीडिया पर आई फरीदा जलाल की मौत की खबर, जानिए क्या था
इस वायरल खबर का सच
हालांकि इन खबरों में
कोई सच्चाई नहीं है. केआरके ने ट्वीट कर कहा, 'RIP फरीदा जलाल जी, आप हमेशा याद आएंगी.'
हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया.
जब फरीदा जी से संपर्क
किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल तंदरुस्त हूं. मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें
कौन फैलाता है. पहले तो मुझे इस पर बहुत हंसी आई लेकिन पिछले आधे घंटे से मेरा फोन
लगातार बज रहा है. सब मुझसे एक ही प्रश्न पूछ रहे हैं. मुझे आश्चर्य होता है कि लोग
ऐसी अफवाहें क्यों फैलाते हैं.
No comments:
Post a Comment